अल्मोड़ा: पुलिस का सत्यापन अभियान, बिना सत्यापन फेरी लगाने वाले 04 बाहरी व्यक्तियों पर की यह कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है।

पुलिस ने की यह कार्यवाही

इसी क्रम में आज दिनांक 28.11.2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट क्षेत्र के ग्राम चिन्तोली, नारचूलाखाल, लम्बाडी, नगरकोटीया, बरंगल, मालीखेत में किराएदार व मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।
जिसमें करीब 45 किराएदार व मजदूरों का सत्यापन किया गया। जिसमें सत्यापन के दौराने एक मकान मालिक द्वारा बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10000/- रुपये कोर्ट की चालानी कार्यवाही की गयी। वहीं बिना सत्यापन फेरी आदि लगाने वाले 04 बाहरी व्यक्तियों का उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 1000/- रुपये का नगद चलानी कार्यवाही की गयी।