अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले की 911 बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कल होगी मतदान की प्रक्रिया

विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर रविवार को 673 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। एक पहले शनिवार को अधिक दूरी वाले 238 बूथों को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था।

कल कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी:

रविवार शाम 911 बूथों पर पोलिंग पार्टियों पहुंच गई है। कल आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। जीआइसी से अल्मोड़ा, जागेश्वर, सोमेश्वर और द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज से रानीखेत, द्वाराहाट और सल्ट के लिए कुल 673 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने दीए आवश्यक निर्देश:

इस दौरान जीआइसी अल्मोड़ा में सुबह से ही चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों की भारी भीड़ रही। देर शाम सभी 911 बूथों में इवीएम और अन्य चुनाव सामग्री लेकर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई। इधर जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने पोलिंग पार्टी रवाना होते समय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी पार्टियों को आवश्यक निर्देश दिए।