अल्मोड़ा: अतिक्रमण के नाम पर गरीब असहाय व्यापारियों का हो रहा है शोषण – संजय साह (रिक्खू)

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय साह ने जारी एक बयान में कहा कि आज कल (NH) द्वारा बेस अस्पताल वाली रोड के पास व्यापारियों द्वारा लम्बे समय से दुकान खोलकर अपने परिवार का लालन पालन किया जा रहा है और आज NH द्वारा उन सब गरीब असहाय व्यापारियों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है उनकी रोजी-रोटी से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसकी हम घोर भर्त्सना करते हैं।

अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का शोषण करना उचित नहीं

अगर इनको हटाना ही था तो जब इनके द्वारा अपने परिवार की रोजी-रोटी के इन दुकानों के माध्यम से अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी के लिए संघर्ष किया जा रहा था तो उस समय इनसे बातचीत कर लेनी चाहिए थी और इनके रोजी रोटी के लिए कहीं और व्यवस्था की जानी चाहिए थी। जब आज कई वर्षों के संघर्ष के बाद इन व्यापारियों की रोजी-रोटी चलने लगी है। ऐसे अतिक्रमण के नाम पर उनका शोषण करना उचित नहीं है। सर्वप्रथम उनको अन्य स्थान देकर उनको परिवार के लालन-पालन हेतु जगह की व्यवस्था बनानी चाहिए।

सफेद पोश नेताओं की पक्की इमारतों से अतिक्रमण को पहले हटाया जाए

भारत का रहने वाला नागरिक कहीं भी संघर्ष कर सकता है। यह उसका अधिकार है किसी को भी किसी के पेट में लात मारने का अधिकार नहीं है बेस के व्यापारियों को वहां से हटाने से उनके परिवार में रोजी रोटी का गहरा संकट आ जायेगा। एक ओर तो इन छोटे असहाय व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर रोजी रोटी छिनने का काम किया जा रहा है। वहीं बेस वाली रोड से पाण्डे खोला पेट्रोल पम्प तक कुछ सफेद पोश नेताओं ने पक्की इमारत रोड तक खड़ी कर दी (NH) हटाने की शुरुआत उन पक्की इमारतों से करनी चाहिए जिससे की आम को लगे की वास्तव में (NH) अतिक्रमण हटाने के नाम पर गंभीर निर्णय ले रही है।

सभी व्यापारीयों द्वारा चलाना चाहिए वृहद आन्दोलन

कानून एवं नियम धारण गरीबों दोनों के लिए एक ही होना चाहिए धनान्य लोगों द्वारा पक्का अतिक्रमण करने के बावजूद भी (NH) की कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। उनको सिर्फ गरीब असहाय का ही अतिक्रमण दिखायी देता है। व्यापार मण्डल को सभी व्यापारियों एवं अन्य को एकत्र करके व्यापारियों के इस दुख में वृहद आन्दोलन चलाना चाहिए