अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में मोर्चरी खुलने के साथ शुरू हुए पोस्टमार्टम, छात्र छात्राओं को मिलेगी ट्रेनिंग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम शुरू होने लगे हैं।

पोस्टमार्टम शुरू

मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में मोर्चरी खुलने के साथ पोस्टमार्टम शुरू होने लगे हैं। इससे मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहें छात्र छात्राओं  को पोस्टमार्टम की ट्रेनिंग मिल सकेगी। साथ ही अब मेडिकल कॉलेज को शवों को पोस्मार्टम के लिए अन्यत्र नहीं भेजना पड़ेगा।

छात्र-छात्राओ को मिलेगा इसका लाभ

दरअसल मेडिकल कॉलेज का संचालन 2022 में हो गया था, लेकिन संचालन के इतने समय बाद भी यहां मोर्चरी शुरू नहीं हुई थी। अब मोर्चरी शुरू हो गई है। इसके साथ ही सोमवार से पोस्टमार्टम होने भी शुरू हो गए हैं।