अल्मोड़ा: पीएम श्री राइका हवालबाग में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्थापित स्टैंडर्ड क्लब में हुई पोस्टर प्रतियोगिता, तनु बिष्ट ने मारी बाजी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्थापित स्टैंडर्ड क्लब में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई।

यह रहें मुख्य अतिथि

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल  व भारतीय मानक ब्यूरो की रिसोर्स पर्सन नीतिका बिष्ट रहीं। इन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बताया यह खास महत्व

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि मदन सिंह मेर ने विद्यार्थियों से विभिन्न उत्पादों के मानकों के महत्व पर प्रकाश डाला और समाज में मानकों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने में स्टैंडर्ड क्लब की अहम भूमिका बतायी। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं  मानक क्लब के मैटर डॉ कपिल नयाल ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्थापित मानक क्लब में विद्यार्थियों को विभिन्न उत्पादों के स्टैंडर्ड बनाने के बारे में बताया जाता हैं एंव‌ इसके सदस्यों द्वारा बीआईएस केयर एप का प्रचार प्रसार किया जाता है। उन्होंने बताया कि बीआईएस  केयर ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर कोई भी उत्पादों की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त कर सकता है। भारतीय मानक ब्यूरो की रिसोर्स पर्सन नितिका बिष्ट ने बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टरों की सराहना की एवं बताया कि विद्यार्थी उपभोक्ताओं को सामग्री की गुणवत्ता व विभिन्न मानकों की जानकारी साझा करें।

किया गया सम्मानित

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा तन्नु बिष्ट को प्रथम पुरस्कार ₹1000 , प्रियंका आर्या को द्वितीय पुरस्कार 750 रुपया ,कंचन आर्या को तृतीय पुरस्कार ₹500 व हिमांशु भट्ट को चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 250 रुपये नगद प्रदान किए गए।

रहें उपस्थित

कार्यक्रम में स्टैंडर्ड क्लब के को मैटर भगवत सिंह बगडवाल,वैभव बिष्ट,टीडी भट्ट,सुनीता बोरा, योगिता तिवारी, डॉ निर्मला सुयाल एवं भावना वर्मा आदि उपस्थित रहें।