अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सी0एम0 मेमोरियल स्कूल अल्मोड़ा विकासखण्ड हवालबाग की छात्रा प्राची डसीला का जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में चयन हुआ है।
दी शुभकामनाएं
इस विद्यालय के कक्षा पांच में अध्ययनरत छात्रा प्राची डसीला का जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में कक्षा छः के लिए चयन हुआ है। दिनांक 20.01.2024 को परीक्षा जीआईसी अल्मोड़ा में संपन्न हुई थी। जिसमें प्राची डसीला ने सफलता पाई। इनके पिता वीर सिंह स्थानीय अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत है और माता मीनाक्षी डसीला ग्रहणी है। प्राची की बड़ी बहन गुंजन डसीला भी जेएनवी ताड़ीखेत में ही कक्षा 10 में अध्ययनरत है। इनकी इस सफलता पर माता पिता और विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है
परीक्षा के आधार पर होता है चयन
हर जिले के प्रतिभावान छात्रों का चयन
ग्रामीण परिवेश में स्थित विद्यालय से 75 प्रतिशत तथा शहरी परिवेश में स्थित विद्यालय के 25 प्रतिशत बच्चो का प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयन होता है।