अल्मोड़ा: माँ उल्का देवी मंदिर परिसर में 4 अप्रैल से नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

नगर में स्थित माँ उल्का देवी मंदिर परिसर के नवनिर्मित भवन में 4 अप्रैल से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापित की जाएगी।

कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार से है:

दिनांक 4 अप्रैल तृतीया नवरात्र को गणेश पूजन, पंचांग पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास किया जाएगा।
दिनांक 5 अप्रैल चतुर्थी नवरात्र को पुष्पाधिवास, वस्त्राधिवास, फलाधिवास, निराकंन होगा।
06 अप्रैल पंचमी नवरात्र को प्राणप्रतिष्ठा, हवन, कन्यापूजन, भंडारा आयोजित किया जाएगा।

भजन-कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित होगा:

धर्म जागरण समन्वय विभाग के सांस्कृतिक विभाग संयोजक आचार्य राजेश जोशी ‘शास्त्री’ ने बताया की प्रतिदिन दिन में 04 बज़े से सायं 06 बज़े तक मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उल्का देवी मंदिर समिति द्वारा सभी भक्तजनों को आमंत्रण दिया गया है , सभी भक्तजन उल्का देवी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पधारकर माँ का आशीर्वाद ग्रहण करे।