अल्मोड़ा: विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, दी यह चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एरियर भुगतान समेत विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन दिया है।

दी आंदोलन की चेतावनी

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को संघ के पदाधिकारियों ने आहरण वितरण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि राज्य प्राथमिक संघ लंबे समय से शासन से लंबित एरियर भुगतान की मांग कर रहा है। लेकिन अब तक एरियर का भुगतान नहीं है। जिससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। इसके अलावा शिक्षकों ने कोर्ट के निर्णय के अधीन नियुक्त शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों को विभागीय नियमावली के वार्षिक वेतन वृद्धि दिए जाने, पदोन्नत शिक्षकों को 22 बी का लाभ देने समेत कई समस्याओं का भी जल्द निराकरण हो। इसकी मांग उठाई।

ज्ञापन देने में रहें मौजूद

साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर हवालबाग विकासखंड अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट, मंत्री सुरेंद्र सिंह भंडारी, अर्जुन सिंह बिष्ट, दीपाली पांडे, हिमांशु तिवारी, दीपा पांडे, चंद्रशेखर सुयाल, पवन तिवारी, रंजना पाल, रेखा गोस्वामी, प्रभा वर्मा, आशा मठपाल, भगवती रौतेला, कविता जंगपांगी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।