प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 11 फरवरी को अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित कर कुमाऊं मंडल की विधानसभा सीटों के लिए प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अल्मोड़ा के सिमकेनी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।
ट्वीट करते हुए कही यह बात-
पीएम मोदी ने गुरुवार रात को ट्वीट करते हुए कहा, आज के स्नेह के लिए यूपी, उत्तराखंड गोवा के लोगों को धन्यवाद। 11 फरवरी को अल्मोड़ा कासगंज में रैलियों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के अनुसार, पीएम अल्मोड़ा में दोपहर 12 बजे रैली में शामिल होंगे।