अल्मोड़ा: एसएसजे विवि के कुलसचिव बनें प्रो. डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, संभाला पदभार

अल्मोड़ा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद की जिम्मेदारी शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट को मिली है।

मिली यह जिम्मेदारी

जिसके बाद आज गुरूवार को डाॅ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले डाॅ देवेंद्र सिंह बिष्ट एसएसजे विवि के बतौर प्रभारी कुलसचिव के रूप में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह यहां शिक्षा संकाय में बतौर सहायक प्राध्यापक के तौर पर साइंस पढ़ाते है।