अल्मोड़ा: राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में रामगंगा नदी निर्मित पर लगभग 65 वर्ष पुराना स्टील गार्डर पुल में बने गड्ढों की मरम्मत करने हेतु 14 जुलाई से 17 जुलाई तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक -डीएम

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 विस्तार (नया-109) के किमी0 155 (6-8) में रामगंगा नदी निर्मित पर लगभग 65 वर्ष पुराना स्टील गार्डर पुल में बने गड्ढों की मरम्मत करने हेतु भारी वाहनों के आवाजाही को दिनांक 14 जुलाई, 2023 के सांय 5ः00 बजे से दिनांक 17 जुलाई, 2023 के प्रातः 10ः00 बजे. तक बन्द रहेगा।

भारी वाहनों के आवागमन को किया जाए प्रतिबन्धित

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लो0नि0वि0 रानीखेत को निर्देश दिये हैं कि कार्य की आवश्यकता/आकस्मिकता के दृष्टिगत उक्त पुल की मरम्मत हेतु उक्त मार्ग को दिनांक 14 से दिनांक 17 जुलाई, 2023 तक भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबन्धित किया जाय।

आपात स्थिति में इस अनुमति को निरस्त/संशोधित किया जा सकता है -डीएम

उन्होंने निर्देश दिये कि कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व उक्त मार्ग पर मरम्मत कार्य के दौरान अवरूद्ध मार्ग के दोनों ओर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाय साथ ही अवरूद्ध मार्ग के दोनों ओर मार्ग प्रतिबन्धित होने सम्बन्धी बैनर को लगाया जाय तथा वैकल्पिक व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धितों को ससमय अवगत कराया जाय। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में इस अनुमति को निरस्त/संशोधित किया जा सकता है।