अल्मोड़ा: प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का विरोध, शिक्षकों ने सीईओ कार्यालय में दिया धरना, उठाई यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज शुक्रवार को शिक्षकों ने सीईओ कार्यालय परिसर में धरना दिया।

प्रधानचार्य पदों की सीधी भर्ती को निरस्त कर शत प्रतिशत पदों की भर्ती पदोन्नति की मांग

जिसमें प्रधानाचार्य पदों की सीधी भर्ती के विरोध में माध्यमिक शिक्षकों ने यह धरना दिया। राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले नाराज सैकड़ों शिक्षकों ने इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भारतेंदु जोशी ने कहा कि शिक्षक दुर्गम इलाकों में पूरी लगन के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें पदोन्नति नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि अब शिक्षक आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने भी अपना समर्थन देते हुए शिक्षकों के साथ धरने में बैठे।

आंदोलन की चेतावनी

जिस पर जल्द प्रधानचार्य पदों की सीधी भर्ती को निरस्त कर शत प्रतिशत पदों की भर्ती पदोन्नति से भरने की मांग की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

रहें मौजूद

इस मौके पर‌ राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री रविशंकर गुसाईं, महेंद्र पटवाल, हीरा सिंह बोरा, डॉ. कैलाश डोलिया, ब्लॉक अध्यक्ष धौलादेवी राजू महरा, गोपाल सिंह गैड़ा, मदन भंडारी, नितेश कांडपाल, गिरीश चंद्र पांडेय, तारा बिष्ट, बिशन अधिकारी, जीवन तिवारी, गोविंद सिंह रावत, सोबन सिंह कनवाल, ममता वर्मा कनवाल, मालती गस्याल, दीपा सिंह पाल, ईला पांडे, मिनाक्षी जोशी, प्रेमा बिष्ट, पुष्पा साह चौधरी, उमेश शर्मा, दिनेश पंत, कैलाश रावत, शिवराज सिंह, मान सिंह, नवीन वर्मा, रमेश धपोला, जीवन लाल साह, नंद किशोर, हीरा सिंह डोभाल, खुशहाल महर, नरेश पांडे, नंदा भाकुनी, अजरा परवीन, चंचल सिंह पपोला, सुनील गोस्वामी, कैलाश नयाल, बृजेश डसीला, नवीन आर्या, राधा लसपाल, हिमांशु बिष्ट, प्रकाश जोशी, मनीष जोशी, शोभा सती, रेनु श्रेष्ठ, राजेंद्र खड़ायत, शिवदत्त पांडे, त्रिभुवन सिंह, हुकुम पलियाल, रमेश पांडेय, मेघा मनराल, तुलसी बिष्ट, पूनम बिष्ट, प्रकाश पंत, अशोक बनकोटी, सत्यवती गंगवार, रेखा जोशी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।