अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में लोगों का पालिका की मांग को लेकर लगातार धरना जारी है।
218वें दिन भी जारी रहा गांधी पार्क में धरना
जिसमें सिविल एरिया को नगर पालिका में शामिल करने के लिए लोगों ने 218वें दिन भी गांधी पार्क में धरना दिया। जिस पर कहा कि सिविल एरिया को छावनी परिषद से मुक्त कर नगरपालिका में शामिल करने की घोषणा होने की उम्मीद थी लेकिन निराशा हाथ लगी। उन्होंने कहा कि जब तक रानीखेत के सिविल एरिया को रानीखेत-चिलियानौला नगरपालिका में शामिल नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने सभी से आंदोलन में सहयोग करने की अपील की।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर गिरीश भगत, चंद्रशेखर गुरुरानी, भुवन साह, खजान पांडेय, खजान जोशी, किरन साह, जयंत रौतेला, हरीश अग्रवाल, दीपक गर्ग, कैलाश पांडेय आदि मौजूद रहे।