अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लोक प्रबंध विकास संस्था की ओर से ग्राम पंचायत नाई में जीपीडीपी शेयरिंग बैठक आयोजित हुई।
जीपीडीपी के विभिन्न थीम व उसके महत्व की दी जानकारी
इस बैठक में ग्राम पंचायत में जीपीडीपी शेयरिंग बैठक में एबीडीओ आनंद बल्लभ भट्ट ने जीपीडीपी के विभिन्न थीम व उसके महत्व की जानकारी दी गई। संस्था के संचालक ईश्वर जोशी ने कहा कि ग्राम स्वराज की प्राप्ति स्थानीय स्वशासन की मजबूती के बिना संभव नहीं है। उन्होंने स्थानीय स्वशासन की मजबूती के लिए ग्राम पंचायत व ग्राम सभा को मजबूत करने की आवश्यकता बताई। साथ ही बैठक में मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों ने योजना के क्रियान्वयन में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
यह लोग रहें मौजूद
इस बैठक में वन दरोगा चारू चंद्र जोशी, पूरन सिंह पाटनी, प्रधान नंदन सिंह नयाल, पूरन सिंह, निर्मल नयाल, रेवती भंडारी, दीप्ति भोजक, हेमा भंडारी, ठाकुर सिंह, पुष्कर सिंह, जमन सिंह, नीरू भंडारी, प्रेमा बिष्ट, प्रीति, राजेंद्र सिंह, मोहिनी देवी, ममता भंडारी, गंगा सिंह आदि मौजूद रहे।