अल्मोड़ा: द्वाराहाट भ्रमण पर आई जन प्रतिनिधि समाज सेविका दीपा बिष्ट, ग्रामीणों ने पलायन, रोजगार समेत रखी यह समस्याएं

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया विकास खण्ड के मासों ग्राम सभा के जन प्रतिनिधि समाज सेविका दीपा बिष्ट के द्वाराहाट भ्रमण कार्यक्रम के तीसरे दिन की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया।

उठाई गई यह समस्याएं

यह बैठक सुरेंद्र सिंह अधिकारी के तत्वाधान में ग्राम सभा असगोली में संपन्न हुई। सभी ग्राम वासियों ने मुख्य अतिथि दीपा का स्वागत करते हुए अपनी क्षेत्रीय समस्याओं के भी समाधान हेतु उनसे अपील की। क्षेत्र समस्याओं को रखते हुए ग्रामीणों ने पलायन,रोजगार, जंगली जानवरों से नुकसान, आसगोली  इंटर कॉलेज से पैठाणी रोड निर्माण ,के अलावा बिजली, पानी ,की समस्याओं से अवगत कराया।

दिया यह आश्वासन

सभा को संबोधित करते हुए समाज सेविका दीपा बिष्ट ने कहा कि हमारे क्षेत्र की पहाड़ जैसी समस्याओं के समाधान के लिए सभी ग्राम वासियों को एकजुट होकर के अपनी आवाज को बुलंद करना पड़ेगा। साथ ही इन समस्याओं के लिए एकजुट होकर शासन और प्रशासन को दबाव में लाना होगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र आपकी समस्याओं के समाधान के लिए शासन प्रशासन क्षेत्रीय विधायक ,सांसदों ,और मंत्रियों, को अवगत कराएंगी और इसके लिए संघर्ष करेंगी।