अल्मोड़ा: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो साल बढ़ाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने दिया धरना, सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो साल बढ़ाने की मांग को लेकर आज सोमवार को धरना दिया गया।

जल्द एक राज्य में एक चुनाव फॉर्मुला को लागू करने की मांग की

इस मौके पर आज जिला प्रधान संगठन के बैनर तले विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने कलेक्ट्रट में धरना दिया। साथ ही डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिस पर धरना स्थल पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वर्ष 2019 में त्रिस्तरीय पंचायतें चुनी गई थी। कहा कि निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना काल में दो साल तक विकास के काम करने का अवसर नहीं मिला है। इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों को काम के लिए अतिरिक्त समय मिलने के साथ सरकार को अध्यादेश लाकर पंचायतों के दो वर्ष के कार्यकाल को बढ़ाने की कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायत एक्ट के तहत पंचायत की बैठक नहीं होने पर उसे कालखंड को पंचायत के कुल कार्यकाल में नहीं जोड़ा जा सकता। प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत का कार्यकाल बढ़ाया जाना एक्ट के अनुरूप है।

आंदोलन की चेतावनी

साथ ही कहा कि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

रहें उपस्थित

जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन धीरेंद्र गैलाकोटी, ब्लॉक अध्यक्ष हवालबाग देव सिंह भोजक, प्रधान उकसोना देवेंद्र सिंह मेहरा, किशन सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह राणा, अर्जुन सिंह, किरन पिलख्वाल, भुवन चंद्र आर्य, बलवंत कुमार, हेमा देवी, गुड्डी बिष्ट, राजेंद्र सिंह नेगी, पूरन सिंह बोरा, तुलसी देवी, प्रियंका, बबीता, राजेंद्र सिंह, जगत सिंह, प्रेम सिंह, बहादुर सिंह, कैलाश चंद्र, ईश्वर प्रकाश, आशा देवी, शंकर टम्टा, दीप उपाध्याय, नरेंद्र अधिकारी, भावना कडाकोटी, संतोष चौधरी, नीम जोशी, प्रमोद जोशी, बलवंत टम्टा, दिवान सिंह मेहता, राजेंद्र लटवाल, खष्टी बल्लभ, नवीन रावत, लछि राम, वीरेंद्र सिंह, महेश कुमार, रेनू, लीला देवी, तुलसी देवी समेत विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।