अल्मोड़ा: बारिश थमी और जंगलों में बढ़ी आग की घटनाएं, वन संपदा को हो रहा नुकसान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम में बदलाव होने के साथ पिछले दिनों बारिश का दौर रहा। जो अब थम गया है और खिलखिलाती धूप से मौसम बदल रहा है।

आग की बढ़ती घटनाएं

वही फिर से जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ रही है। अल्मोड़ा के ग्रामीण इलाकों से भी आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है। वहीं गुरूवार को रानीखेत के उपराड़ी के जंगल में भी आग लगने की घटना सामने आई है। इससे वन संपदा को काफी नुकसान पंहुचा है।