अल्मोड़ा: आफत बनकर बरसी बारिश, भूस्खलन से दुकानों को नुकसान, सुरक्षा के दृष्टिगत यह अस्पताल कराया खाली

अल्मोड़ा में बीते बुधवार रात से लगातार बारिश हुई। जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। बीते कल शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। हालांकि आज बारिश थमने लगी है। लेकिन बीते कल हुई लगातार और भारी बारिश से काफी नुकसान की खबरे सामने आई है।

सुरक्षा के दृष्टिगत अस्पताल को किया सील

मिली जानकारी के अनुसार रानीखेत में नगर में राजकीय चिकित्सालय के निचले हिस्से में भूस्खलन होने से पेड़ गिरने से दुकानों को नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन के बाद एसडीएम ने सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल खाली कराने के निर्देश के साथ ही मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। साथ ही संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सालय को सील करा दिया है।