अल्मोड़ा: बारिश का दौर जारी, यह ग्रामीण सड़कों समेत दो राष्ट्रीय और एक स्टेट हाइवें बंद

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम में बदलाव के साथ बारिश हो रहीं हैं। जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। ऐसे में जगह जगह से सड़कों के बंद होने की खबरें सामने आ रही है।

बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। सड़कों में मलबा और बोल्डर आने से यातायात प्रभावित हो गया है। आज शुक्रवार को जिले की दो राष्ट्रीय राजमार्ग, एक स्टेट हाइवे और सात ग्रामीण मोटर मार्ग बंद रही। जिसमें डोबाचौसली, द्वारसों- काकडीघाट, ताड़ीखेत-ऊनीमोटर, धौलादेवी-खेती, पोखरी-बैगनिया, खूट-धामस-बसर गांव समेत अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वराब और घाट-पनार नेशनल हाइवे के पनुवानौला के पास मलबा आने से यातायात प्रभावित हुआ। वहीं, खैरना-रानीखेत-मोहन स्टेट हाइवे भी भारी बारिश के चलते बंद है। जइस पर प्रशासन की ओर से इन मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है। मार्ग खोलने का कार्य हो रहा है।