अल्मोड़ा: लापरवाह ड्राइवरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, 14 चालकों पर हुई यह कार्रवाई

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान जारी है।

पुलिस का अभियान

इसी क्रम में आज दिनांक 06/04/2025 को इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे मय  कानि0 ललित बिष्ट,कानि0 हेमन्त धपोला के रानीखेत क्षेत्र में गोल्फ ग्राउंड, सोमनाथ तिराहा,गनियाधोली,पिलखोली आदि जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर कुल 34 वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 15 कोर्ट चालान किये गये।

चालान का विवरण

1- ओवर स्पीड-14
2-खतरनाक तरीके से वाहन चलाना- 02
3-बिना सीट बेल्ट-01
4-बिना डीएल-01
5-यातायात नियमों का उल्लंघन-16