अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में यातायात पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये है।
चेकिंग अभियान
आज दिनांक- 08.08.2024 को सीओ यातायात विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में इंटरसैप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा मय हमराही हेड कानि0 सुनील कुमार, कानि0 ललित बिष्ट के अल्मोड़ा क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चालानी कार्यवाही का विवरण
1-ओवर स्पीड- 03
2-बिना हेलमेट-01
3-नो पार्किंग-05
4-ओवर लोडिंग -02
5-डाला खुले में वाहन चलाना -01
6-बिना सीट बेल्ट-02
7-दोषपूर्ण नंबर प्लेट-1
8-यातायात नियमों का उल्लंघन-7
वसूला जुर्माना
चेकिंग अभियान के दौरान इंटरसेप्टर द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 22 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 05 कोर्ट चालान व 17 नगद चालान किए गए। इस दौरान 10,000 रुपए जुर्माना वसूला गया।