अल्मोड़ा: कोरोना का तेजी से बढ़ रहा ग्राफ, सात नए मरीजों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। यह ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। वही स्वास्थ्य विभाग भी लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलेे

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी जिले में सात मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 20 पहुंच गई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को जिले भर के विभिन्न अस्पतालों में 2033 मरीज ओपीडी में उपचार को पहुंचे। जिसमें 63 मरीजों की कोरोना जांच की गई। इसमें जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे चार और बेस अस्पताल में तीन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।