अल्मोड़ा: राष्ट्रीय बजरंग दल ने आतंकवादियों का फूंका पुतला, बाहरी लोगों के आगमन को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा शिखर तिराहे में आज आतंक वादी जिहादियों का पुतला फूका गया और डीएम अल्मोड़ा द्वारा ज्ञापन  महामहिम राष्ट्रपति को
भेजा गया ।

सभी चोकियो में थानों में बाहरी लोगों के सत्यापन का तुरंत निर्देश दिए जाए

इसके अलावा डीएम अल्मोडा को दूसरे विषय में भी ज्ञापन दिया गया की जिसमें कहा गया कि हर साल उत्तराखंड की महिलाएं गायब होती जा रही  हैं।  इसका कारण उत्तराखंड में बाहरी लोगों  का आगमन है जो की अलग अलग बहाने से आते हैं और हमारी बहन बेटियों को बहला फुसला कर ले जाते है ज्ञापन में लिखा गया है कि पहले भी इसकी राष्ट्रीय बजरंग दल ने मांग की हैं अब भी करता है अन्यथा खुद राष्ट्रीय बजरंग दल सड़को पर उतरेगा सभी चोकियो में थानों में बाहरी लोगों के सत्यापन का तुरंत निर्देश दिए जाए ।

100  करोड़ हिंदुओ को डराने का काम किया गया है

जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा राजस्थान में जो कन्हैया लाल की हत्या की है वो केवल हत्या ही नही 100  करोड़ हिंदुओ को डराने का काम किया गया है ये बर्दाश्त नही किया जाएगा चाहे हमे अपनी जान क्यों न देनी पड़े।

ये रहे मौजूद

ज्ञापन देने और पुतला फूंकेनें वालों  में जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल नरेन्द्र सिंह बिष्ट, ओजश्वानी नगर अध्यक्ष ममता नेगी, राष्ट्रीय बजरंग बली के जिला मंत्री अमन टकवाल,जिला उपाध्याय अमित मेहरा,जिला महामंत्री सागर बिष्ट, सूरज बिष्ट ,नीरज पवार महामंत्री लमगरा , क्षितिज बिष्ट ब्लॉक मंत्री, सोनू बिष्ट, नगर अध्यक्ष मुकेश बिष्ट अल्मोडा , नगर अध्यक्ष लक्की पवार,सागर आर्या, रघु कनवाल, अंकित कनवाल, अभिषेक कनवाल, जीवन कनवाल आदि मौजूद रहे ।