अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में इस सप्ताह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगामी प्रयागराज महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण हेतु हर घर से एक थैला और एक थाली जुटाएगा।
चलेगा यह अभियान
बताया गया है कि जिसमें दिनांक 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाले प्रयागराज महाकुंभ को प्रदूषण एवं कचरा मुक्त रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ घर-घर जाकर हर घर से एक थैला और एक थाली संकलित करेगा। साथ ही इसे प्रयागराज कुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों के उपयोग हेतु भेजेगा। अनुमान है कि कुंभ में विश्व से लगभग 35 से 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे।