अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लंबित बिलों की मांग को लेकर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने आज गोदामों में धरना प्रदर्शन किया।
सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने दिया धरना
आज मंगलवार को अल्मोड़ा में सस्ता गल्ला विक्रेता समिति से जुड़े विक्रेता यहां मालरोड स्थित सरकारी राशन गोदाम में एकत्र हुए। जहां उन्होंने लंबित बिलों के भुगतान को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। सरकार पर विक्रेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि बीते दस दिन से जिलेभर के विक्रेता मांगों के निराकरण को लेकर बेमियादी हड़ताल पर है, लेकिन अब तक उनकी मांगों को नहीं माना गया है। जिससे जिलेभर के विक्रेताओं में शासन प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।
दी आंदोलन की चेतावनी
जिस पर संघ के जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने चेतावनी दी कि विभाग की ओर से जबरन किसी भी विक्रेता पर गोदामों से राशन उठाने और वितरण का दबाव बनाया गया तो, विभाग के खिलाफ समिति उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। उन्होंने जल्द लंबित बिलों के भुगतान की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर बेमियादी हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी।
यह लोग रहे मौजूद
पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के महामंत्री केसर सिंह, नारायण सिंह, दिनेश गोयल, प्रमोद पवार, अभय साह, राजेंद्र सिंह, पान सिंह सांगा, संदीप नंदा, पंकज कपिल, देवेंद्र सिंह चौहापक साह, विपिन तिवारी, दिनेश जोशी, लीला साह, नवीन सुयाल, राजेंद्र सिंह लटवाल, आनंद सिंह कनवाल, उमेश बिष्ट, पूरन सिंह समेत कई विक्रेता मौजूद रहे।