अल्मोड़ा: वनों में लगी आग से निपटने के लिए रवि ने बनाई खास मशीन, जाने

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां के रवि टम्टा ने वनों की आग से निपटने के लिए एक खास अनोखी मशीन तैयार की है।

आग बुझाने में काम आएगा यह उपकरण-

गर्मियों का मौसम आ गया है। ऐसे में जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही है। ऐसे में अल्मोड़ा के युवा रवि ने एक मशीन तैयार की है। इस मशीन से बिना पानी की मदद से आग पर काबू पाया जा सकता है। यह बिना पानी के आसानी से आग को बुझा सकती है। इसके अलावा आग बुझाने वाला यह उपकरण बाकी के आग बुझाने वाले उपकरणों से काफी सस्ता है।