हवालबाग आरबीआई की टीम ने पनेर गांव में ललित मोहन लोहनी के यहां डैमस्क गुलाब की खेती व अन्य परम्परागत फसलों की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया।
रोजगार कैसे उत्पन्न किया जाए इस पर चर्चा की
आर.बी.आई. टीम में योगेश भट्ट , अविनाश शुक्ला , हरीश भट्ट ने सगन्ध फसलों की जानकारी व उसके साथ अन्य पारंपरिक फसलों की खेती की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया और उससे रोजगार कैसे उत्पन्न किया जाए इस पर चर्चा की ।
बिजनेस, मार्केटिंग में आने वाली समस्याओं का आश्वासन दिया गया
आर.बी.आई. टीम द्वारा ललित मोहन लोहनी के कार्यों की प्रशंसा की गई और इनको पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया, जैसे रजिस्ट्रेशन और आनलाइन, ऑफलाइन बिजनेस का प्रशिक्षण, और आर.बी.आई.हवलबाग द्वारा बिजनेस, मार्केटिंग में आने वाली समस्याओं का अपने स्तर से जो भी समाधान होगा उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया।