बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते एक बार फिर पालिका ने बरती सावधानियां।
एंट्री गेट पर नाम पता और मोबाइल नंबर दर्ज कर दिया जा रहा प्रवेश:
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पालिका प्रशासन की ओर से सर्तकता बरती जा रही है। एक बार फिर पालिका में एंट्री गेट पर लोगों का नाम पता और मोबाइल नंबर दर्ज कर सेनेटाइजेशन के बाद ही कार्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है।
पालिका के कई कर्मचारी संक्रमित:
दरअसल इन दिनों एक बार फिर कोरोना तेजी से पैर पसारने लगा है। वहीं पालिका के कई कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ गए है। जिसके बाद पालिका प्रशासन ने एहतियान एंट्री गेट पर एक कर्मचारी की तैनाती कर दी है। जो कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति का नाम पता दर्ज कर रहा है। वहीं हाथों को सेनेटाइज करने के बाद कार्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है। शुक्रवार को भी बाहर से कार्यालय में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का रजिस्ट्रर में नाम पता और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ही प्रवेश दिया गया।