अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते दिनों हुई बारिश से जगह जगह से नुकसान की खबरें सामने आई। जिसमें नगर के लोअर माल रोड स्थित बेस के पास एक एक कर चार दुकाने धरासाई हो गई थी। इससे व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है।
उपलब्ध कराई सामग्री
वहीं आज रविवार को एक कार्यक्रम के तहत रेडक्रॉस सोसायटी ने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बांटी। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। रेडक्रॉस सोसायटी ने प्रभावित व्यापारियों और परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की है। रेडक्रॉस ने कंबल, खाद्यान सामग्री समेत अन्य उपलब्ध कराई है।
रहें मौजूद
इस कार्यक्रम में रेडक्रॉस के चेयरमैन मनोज सनवाल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, विनीत बिष्ट, हरीश कनवाल, राजेंद्र सिंह, रामू, नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।