अल्मोड़ा: स्नातक और स्नातकोत्तर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए कराएं पंजीकरण, 05 सितंबर अंतिम तिथि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय समेत राज्य के तीनों विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण फिर शुरू हो गये हैं।

प्रवेश के लिए पंजीकरण

इसके लिए छात्र छात्राएं 05 सितम्बर समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।एसएसजे विवि में समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बिष्ट ने बताया कि छात्र छात्राएं अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण कराएं और प्रवेश लें।