अल्मोड़ा: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के निरीक्षण पर पंहुचे कुलसचिव डाॅ. खेमराज भट्ट, कहा- छात्र-छात्राओं के हित के लिए संचालित होंगे यह पाठ्यक्रम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में राजकीय महाविद्यालय मासी में स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र का निरीक्षण किया गया।

दी यह जानकारी

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. खेमराज भट्ट ने यह निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय के सेंटर से संबंधित अभिलेखों का मिलान किया। इसमें अभिलेख ठीक पाए गए। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि यदि छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी, तो भविष्य में भी यहीं परीक्षा केंद्र संचालित होगा। कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स आदि विषयों के संचालन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।