अल्मोड़ा: एसएसजे के विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर, इतने लाख की धनराशि स्वीकृत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के
एसएसजे में छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

पुस्तकों की कमी से मिलेगी निजात

मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को जल्द ही पुस्तकों की कमी से निजात मिलने वाली है। इसके लिए विवि के तीन परिसरों में पुस्तकें खरीदने को 25 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसमें अल्मोड़ा स्थित एसएसजे परिसर समेत पिथौरागढ़ और बागेश्वर परिसर के छात्रों को इसका मिलेगा। इसमें अल्मोड़ा स्थित एसएसजे परिसर में 10.07 लाख, पिथौरागढ़ में 11.21 लाख और बागेश्वर में 3.72 लाख की धनराशि से पुस्तकें खरीदी जाएंगी। इससे छात्रों की समस्या दूर होगी।