अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज (एएमसी) से जुड़ी मरीजों के लिए राहत की खबर है।
मरीजों को मिलेगा लाभ
मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में इस नए साल से कीमोथैरेपी की निशुल्क सुविधा मिलेगी। जी हां अब कैंसर के भर्ती मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क कीमोथैरेपी मिलनी शुरू हो गई है। इससे अल्मोड़ा समेत चार पर्वतीय जिलों के मरीजों को लाभ मिलेगा। साथ ही बताया है कि यहां अब तब फेफड़े के कैंसर के दो रोगियों, स्तन और खाने की नली के कैंसर के एक-एक मरीज को योजना के तहत निशुल्क सुविधा मिली है।