अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के डेढ़ माह में संचालन की उम्मीद है।
डेढ़ महीने में संचालन की उम्मीद
इसके लिए बताया गया है कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एक पैथोलॉजिस्ट और दो तकनीशियन को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी में प्रशिक्षण के लिए भेजा है। जिसके बाद प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें ब्लड बैंक में तैनाती दी जाएगी। ब्लड बैंक का संचालन होने से अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत से आने वाले मरीजों को खून के लिए अन्य अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दरअसल मेडिकल कॉलेज में पहुंचने वाले रोगियों के लिए जिला अस्पताल से ब्लड की व्यवस्था होती है। ऐसे में यह एक राहत की खबर सामने आई है।