अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बलिदानी कैलाश रौतेला के 25वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण स्मरण किया गया। जिसमें सोबन सिंह जीना परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
सोबन सिंह जीना परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बलिदानी कैलाश रौतेला आइटीबीपी की चौथी बटालियन में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान अपनी गाड़ी से वह कश्मीर के बनिहाल टेनर के पास से गुजर रहे थे। इसी बीच आइडी ब्लास्ट में वे और उनके चार साथ बलिदानी हो गए थे।
रहें मौजूद
इस अवसर पर हेम रौतेला, गीता रौतेला समेत आईटीबीपी के पदाधिकारी और एसएसजे परिसर के विद्यार्थी मौजूद रहे।