अल्मोड़ा: एसएसजे विश्वविद्यालय मुख्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस, कुलपति प्रो भंडारी ने किया झण्डारोहण

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो.भंडारी ने झंडारोहण कर बधाइयाँ दीं।  झंडारोहण करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने भारत के स्वाधीनता संग्राम को स्मरण करते हुए कहा कि आज हम वीर शहीदों, असंख्य बलिदानियों के प्रयासों से सम्मान से जी रहे हैं। हमें गणतंत्र को बनाये रखना है। भारतीय संविधान की उद्देशिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में लोकतान्त्रिक मूल्यों को जीवित रखना है और भारतीय संविधान की उद्देशिका को व्यवहार में उतारकर विकास पथ पर आगे बढ़ने की आवश्यकता हैं  ।

गणतंत्र दिवस की सभी को बधाइयाँ दी

लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने गणतंत्र दिवस की सभी अधिकारियों,शिक्षकों, छात्रों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को बधाइयाँ दी।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने गणतंत्र दिवस की सभी को बधाइयाँ दी।

यह लोग रहे उपस्थित

इस दौरान विश्वविद्यालय के श्री विपिन जोशी, श्री देवेंद्र पोखरिया, डॉ. देवेंद्र चमियाल, डॉ.पीयूष पोखरिया, कैलाश छिमवाल, प्रकाश सती, विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी श्री लियाकत अली, गोविंद अधिकारी, आलोक वर्मा, ईश्वर सिंह बिष्ट, हेमा नगरकोटी, सुरेश बघरी आदि प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मी शामिल हुए।