अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। कल गणतंत्र दिवस है। गणतन्त्र दिवस 2025 के अवसर पर जनपद अल्मोड़ा के निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारी गण विभिन्न पदकों से सम्मानित होंगे। जिस पर एसएसपी अल्मोड़ा देवन्द्र पींचा द्वारा सम्मानित होने वाले अधिकारी/ कर्मचारी गणों को बधाई दी गई है।
यह होंगे सम्मानित
1-पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’(सेवा के आधार पर)
a) महेश चन्द्र,अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन अल्मोड़ा
केंद्रीय गृह मंत्री अति उत्कृष्ट सेवा पदक
a)अपर उपनिरीक्षक दामोदर कापड़ी ह
b) अपर उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक
a) प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा विजय विक्रम
b) थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह
c) अपर उपनिरीक्षक अभिसूचना कृपाल सिंह
d) हेड कानि0 कुंवर राम
e) हेड कानि0 नरेन्द्र यादव
अग्निशमन सराहनीय सेवा पदक
a) लक्ष्मण सिंह नेगी,लीडिंग फायरमैन फायर स्टेशन अल्मोड़ा