अल्मोड़ा: घर के खिड़की में फंसे उल्लू का किया रेस्क्यू, छोड़ा जंगल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। अल्मोड़ा के कर्नाटक खोला में एक व्यक्ति के घर में उल्लू फंसा हुआ था।

उल्लू का किया रेस्क्यू

जिसकी सूचना दी गई। साथ ही स्थानीय लोगों ने वन विभाग की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद उल्लू का रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया है। जिस पर निवर्तमान सभासद अमित साह ने बताया कि दो दिनों से खिड़की के शीशे में उल्लू फंस गया था। जिसको निकाल कर जंगल में छोड़ दिया गया है‌।