अंतराष्ट्रीय जल दिवस पर विकास खण्ड लमगड़ा के ग्राम पंचायत भैसोड़ा में उत्तराखंड ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना(REAP) UGVS लमगड़ा व हिमोत्थान सोसायटी के सहयोग से एक विशाल जागरूकता कार्यक्रम व सभा का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के 10 ग्राम सभाओं के जन प्रतिनिधियों , समूह सदस्यों, ग्रामीणों, हिमोथान संस्था के कर्मचारी, ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के आजीविका ब्लॉक समन्वयक हरीश सनवाल आदि उपस्थित रहे ।
बिना जल के जीवन की कल्पना नही की जा सकती
सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने विचार रखे गए सभा को सम्बोधित करते हुए हरीश सनवाल द्वारा कहा गया कि जल हमारे जीवन व समस्त जीवधारियों के लिए कितना महत्वपूर्ण है बिना जल के जीवन की कल्पना नही की जा सकती।इस वर्ष जल दिवस की थीम परिवर्तन में तेजी लाना अर्थात जल और स्वच्छता संकट हल करने के लिए परिवर्तन में तेजी लाना है व पीने योग्य स्वच्छ जल बनाये रखना है। कविता के माध्यम से जल की महत्ता को भी समझाया गया साथ ही ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की गतिविधियों की जानकारी दी गई।
विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ व उसके पश्चात पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया।