अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों को दी गई ससम्मान भावभीनी विदाई, किया सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज‌ दिनांक- 31.01.2025 को एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में सीओ रानीखेत  नारायण सिंह,प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोड़ा के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।  

किया गया सम्मानित
इस मौके पर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों ने अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया। इसके उपरान्त उनको प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। दोनों पुलिस अधिकारियों के सेवानिवृत्त जीवन परिवार के साथ सुखद, शान्तिमय, स्वस्थ्य एवं दीर्घायु हो शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गयी। सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस  अधिकारियों को ससम्मान वाहन में बिठाकर विदाई दी गई।

सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों का सेवा विवरण

1-नारायण सिंह,सीओ रानीखेत द्वारा पुलिस विभाग में पीलीभीत,बदायूँ,उ0प्र0, जनपद चंपावत,पिथौरागढ़,नैनीताल,अल्मोड़ा में नियुक्त रहते हुए 26 वर्ष 11 माह 21 दिन की सेवा प्रदान की गयी।
2- जगदीश चन्द्र देउपा,प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस विभाग में रामपुर उ0प्र0,जनपद,देहरादून, नैनीताल,उधमसिंह नगर,अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर  25 वर्ष की सेवा प्रदान की गयी।   

रहें मौजूद

विदाई समारोह के अवसर पर सीओ पुलिस दूरसंचार, राजीव कुमार टम्टा,निरीक्षक अभिसूचना मनोज भारद्वाज,व0उ0नि0 अजेन्द्र प्रसाद कोतवाली अल्मोड़ा, उ0नि0 (एम) पुष्पा भट्ट(आंकिक), उ0नि0 (एम) हीरा सिंह (प्रधान लिपिक) सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के परिजन मौजूद रहे ।