अल्मोड़ा: एमएफए द्वितीय सेमेस्टर एवं बीएफए द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम घोषित

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने एमएससी, डिफेंस एंड स्ट्रैटिजिक स्टडीज, वानिकी,सांख्यिकी, चित्रकला,एमएफए के द्वितीय सेमेस्टर एवं बीएफए द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम घोषित कर दिया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी दी है। उन्होंने जानकारी दी है कि विद्यार्थी नामांकन संख्या एवं जन्मतिथि प्रविष्ठ कर अपने परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा आवेदन फॉर्म  भरने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल,2022 तक विस्तारित

दूसरी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो जोशी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 स्नातक प्रथम सेमेस्टर  (बीए, बीएससी, बीकॉम) की परीक्षाओं के लिए वर्तमान तक परीक्षा आवेदन नहीं कर पाए छात्रों के लिए परिसर/महाविद्यालय स्तर पर 16 अप्रैल,2022 तक सायं 4 बजे तक अवश्य ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे। वहीं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी संस्थाओं में शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु सभी संकायों के स्नातक तृतीय सेमेस्टर पाठ्यक्रमों तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षा हेतु ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म  भरने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल,2022 तक विस्तारित कर दिया गया