अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। सेवानिवृत्त केंद्रीय कल्याण समिति की ओर से बैठक की गई। जिसमें नगर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उनके निराकरण की मांग उठाई। पूराने कई प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर डीएम का आभार व्यक्त किया।
औषधि केंद्र के होते हुए लोगों को महेंगे दामों में दवा पड़ रही है खरीदनी
नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला और बेस में जन औषधि केंद्र खोले गए है। जिससे की गरीब तबके के लोगों को सस्ते दामों में दवा उपलब्ध हो सके। लेकिन इन केंद्रों में लंबे समय से जीवनरक्षक दवाओं का अभाव बना है। जिससे अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को मजबूरन बाहर से महेंगे दामों में दवा खरीदनी पड़ रहीं है।
लावारिस कुत्तों और कटखने बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग की
कहा कि सरकार और विभाग को केंद्रों में पर्याप्त दवा उपलब्ध कराने लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। जिससे की मरीजों को राहत मिल सके। इसके अलावा बाजार क्षेत्र में दिन के समय चल रहे दोपहिया वाहनों पर पूरी तरह रोक लगाने, बीमारियों से बचाव के लिए फागिंग करने और दवा का छिड़काव करने, लावारिस कुत्तों और कटखने बंदरों के आंतक से निजात दिलाने, भार वाहनों से सामान लोढ करने और उतारने का समय बदलने की मांग की। अध्यक्षता एमबी साह ने की।
मौजूद रहे
यहां एएस कार्की, एनडी पांडे, शेषराम, गंगा सिंह, हीरा सिंह, त्रिलोक सिंह, डॉ.पीसी नेगी, दीवान सिंह, एनसी जोशी, आरसी पंत, चंद्र शेखर सिराड़ी, गणेश सिंह, महेश चंद्र आर्या, आदि मौजूद रहे।