अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। लंबित मांगों के निराकरण को लेकर सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति ने मोर्चा खोल दिया है।
कहीं यह बात
जिसमें समिति की बैठक में दिल्ली में प्रस्तावित रैली को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि सात दिसंबर को समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारी रैली में हिस्सा लेंगे। रोडवेज स्टेशन कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इपीएस 95 पेंसनर्स की चार सूत्रीय मांगों का लंबे समय से निस्तारण नहीं हुआ है। इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर अब आरपार की लड़ाइ लड़ी जाएगी। इसी के तहत सात दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली में अल्मोड़ा से भी बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी पहुंचेंगे।
यह लोग रहें मौजूद
इस बैठक में सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति के जिला मंत्री उमेश चंद्र भट्ट, गोविंद राम, रमेश चंद्र, धरम सिंह, बचे सिंह, भूवन जोशी, रमेश चंद्र, अंबी राम आदि मौजूद रहे।