अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त हो रही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भगवती बिष्ट को दी गई भावभीनी विदाई, किया सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक- 31.12.2024 को एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भगवती बिष्ट के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विदाई समारोह का आयोजन

इस मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी के पुलिस विभाग में नियुक्त रहते हुए उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन व ईमानदारी से किये गये कार्यो की सराहना की गयी। इसके उपरान्त उनको प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी को ससम्मान वाहन में बिठाकर विदाई दी गई। भगवती बिष्ट द्वारा पुलिस विभाग में जनपद नैनीताल,अल्मोड़ा में अनुचर के पद पर  27 वर्ष की सेवा प्रदान की गयी।