अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक- 31.08.2024 को देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक संचार अल्मोड़ा, राजीव कुमार टम्टा द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मी के परिजनों की उपस्थिति में लीड़िग फायरमैन हरीश राम टम्टा के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
साझा किए अनुभव
जिसमें पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे लीड़िग फायरमैन द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया तथा पुलिस विभाग में सेवा करना अपना सौभाग्य बताते हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं मेहनत लगन से करते हुए हमेशा अपने उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यों की सराहना की
राजीव कुमार टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक संचार अल्मोड़ा द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे लीड़िग फायरमैन को पुलिस विभाग में नियुक्त रहते हुए उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन व ईमानदारी से किये गये कार्यो की सराहना की गयी और सेवानिवृत्त जीवन में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने व अपने परिवार को समय देने हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त उनको फूल माला पहनाकर, शाँल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
किया गया सम्मानित
लीड़िग फायरमैन को सेवानिवृत्त जीवन परिवार के साथ सुखद, शान्तिमय, स्वस्थ्य एवं दीर्घायु हो शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गयी और अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी हमेशा अपने को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानकर अपना अनुभव व सहयोग पुलिस विभाग को प्रदान करते रहेंगे। लीड़िग फायरमैन द्वारा पुलिस विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान जनपद उधमसिंहनगर, बागेश्वर एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 36 वर्ष, 03 माह, 23 दिवस की दीर्घकालीन सेवा प्रदान की गयी।
रहे मौजूद
विदाई समारोह के अवसर पर सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, उ0नि0 श्री मोहित कुमार, उ0नि0 (एम) हीरा सिंह (प्रधान लिपिक), अपर उ0नि0 दामोदर कापड़ी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी के परिजन मौजूद रहे ।