अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में डीएम आलोक कुमार पांडेय ने नगर निकायों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर को नामित किया है।
इन्हें मिली यह जिम्मेदारी
जिसमें एडीएम सीएस मर्तोलिया को अल्मोड़ा नगर निगम के निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा मेयर के लिए मुख्य कृषि अधिकारी विनोद कुमार शर्मा को एआरओ बनाया गया है। सभाषद के लिए एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा को निर्वाचन अधिकारी और बीईओ ताकुला विनय कुमार को वार्ड एक से दस, बीईओ लमगड़ा प्रेमा बिष्ट वार्ड 11 से 20, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रेनू भण्डारी को वार्ड 21 से 30 और जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री वार्ड 31 से 40 के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। इसके अलावा नपा चिलियानौला के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनन्द आरओ, अध्यक्ष के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी नितेश पुजारी को एआरओ, तहसीलदार सोमेश्वर नेहा धपोला को एक से चार वार्ड, सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड अल्मोड़ा प्रमोद कुमार पाठक को पांच से सात वार्ड की जिम्मेदारी मिली है। नपं द्वाराहाट में एसडीएम सल्ट संजय कुमार को आरओ, बीईओ द्वाराहाट अध्यक्ष के लिए एआरओ, तहसीलदार सल्ट आबिद अली को एक से चार वार्ड का एआरओ बनाया है। नंप भिकियासैंण में एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को आरओ, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को अध्यक्ष और तहसीलदार भिकियासैंण रवि साह को एक से चार वार्ड का एआरओ नामित किया है। नपं चौखुटिया में एसडीएम सुनील कुमार आरओ, बीईओ ताड़ीखेत शेलेन्द्र चौहान को अध्यक्ष व तहसीलदारतीतिक्षा जोशी को वार्डों का एआरओ बनाया है। इसके अलावा एसडीएम भनोली, सीवीओ डॉ योगेश अग्रवाल को आरक्षित आरओ की जिम्मेदारी दी है। तहसीलदार भनोली बरखा जलाल, सहायक निदेशक दुग्ध लीलाधर सागर, बीईटो भिकियासैंण रवि मेहता, सल्ट हरेन्द्र साह आरक्षित एआरओ नामित किया है। इस संबंध में डीएम ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं।