अल्मोड़ा: नगर में रिदम डांस एवं म्यूजिक इंस्टिट्यूट का हुआ शुभारंभ

अल्मोडा़ स्थानीय रत्नेश्वर मन्दिर के पास थापा निवास में रिदम डान्स एवम् म्यूजिक इंस्टीट्यूट का उद्घाटन विधायक मनोज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस शुभ अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड अल्मोड़ा जंगबहागुर थापा ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया।

बच्चों के लिए खुल रहे हैं नए- नए अवसर- विधायक

इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि आज कल पढ़ाई के अलावा भी बच्चों के लिये नए-नए अवसर खुल रहे हैं, और यह मानसिक और शारीरिक दृष्टि से भी उत्तम है।

डान्स इंस्टीट्यूट की संचालिका ज्योति थापा एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं:

डान्स इंस्टीट्यूट की संचालिका ज्योति थापा एक प्रतिभाशाली कलाकार है । जिन्होंने भातखण्डे संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा से कथक मे विरासत तथा दिल्ली से मास्टर डिग्री कथक में ली है । ज्योति अल्मोड़ा ,लखनऊ ,दिल्ली सहित राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं मे सफल भागीदारी कर चुकी हैं।

अब होगा ऑफलाइन प्रशिक्षण:

वर्तमान में ज्योति ऑनलाइन क्लासेज चलाकर बच्चों को प्रशिक्षित कर रही है,अब उनका यह इन्सटिट्यूड आफ लाईन प्रशिक्षण देगा।

कथक, तबला, गिटार आदि सिखाया जाएगा:

इंस्टीट्यूट की संचालिका ज्योति थापा ने बताया कि उनके इस संस्थान मे कथक , बॉलीवुड जुम्बा, गायन, तबला, हारमोनियम तथा गिटार सिखाया जायेगा ।

कार्यक्रम में शामिल रहे:

इस कार्यक्रम में सौरभ जोशी, एस०बी० राणा, एस०सी० जोशी, एस० कुमार, पूरन चन्द्र तिवारी , दयाकृष्ण काण्डपाल ,बसंती थापा , रेवती बिष्ट, इन्द्रा थापा, रवि थापा , अजयमित्र सिंह बिष्ट , विनोद बैष्णव, शुभांगिनी भोज,अदिति बिष्ट, सत्य प्रकाश थापा आदि उपस्थित रहे ।