अल्मोड़ा: कसारदेवी विद्यापीठ की रिया और सौम्या ने पाया हाईस्कूल की परीक्षा में अग्रणी स्थान, जानें

कहते हैं न सफलता के लिए परिस्थिति कुछ भी हो खुद का हौसला बुलंद होना चाहिए । इसी कहावत को सच कर दिखाया है रिया मेहरा व सौम्या रायल ने । ग्रामीण परिवेश में रहकर हाईस्कूल की परीक्षा में रिया ने चौदहवां व सौम्या ने अठाहरवां स्थान प्राप्त किया है  और पूरे जिले व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है । ये दोनों ही छात्राओं ने ग्रामीण परिवेश में रहने के बावजूद  मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों छात्राओं के इस परिणाम से और बच्चों को भी प्रेरणा मिल रही है ।

विद्यालय का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा

उ० मा ० वि० कसारदेवी विद्यापीठ कसारदेवी के उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में दो छात्राओं रिया मेहरा व सौम्या रायल ने चौदहवां व अठाहरवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया । इस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाइयां दी । बता दें कि इस बार विद्यालय का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा । जिससे सभी प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने प्रसन्नता जाहिर की  है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश सिंह बिष्ट, शिक्षक चंदन सिंह बिष्ट, संजय भाटिया, नरेंद्र चंतोला, लोकेश सिंह बिष्ट, कैलाश गिरी, दीप्ति, देवेंद्र पिलख्वाल, एवम बिहारी लाल, तथा अभिभावक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।