अल्मोड़ा: सड़कों की जर्जर हालतों से बढ़ रहे सड़क हादसें, सुध लेने वाला कोई नहीं

अल्मोड़ा जिले के सल्ट में बीते कल सोमवार को हुए बस हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

सड़क हादसों में इजाफा

जानकारी के अनुसार यह बस पौड़ी के गौलीखाल से रामनगर आ रही थी। तभी सोमवार सुबह सल्ट विकासखंड में मर्चुला के पास कूपी में सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। अल्मोड़ा जिले में इससे पहले भी सड़क हादसों की खबरें सामने आई है। यह हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़कों की हालत में सुधार होने के बावजूद हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है।

सड़कों की हालत बेहद खराब

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले में बीते दो साल में सड़क दुघर्टनाओं में 52 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसमें अधिकांश हादसों की वजह ओवर स्पीड और नशे में वाहन चलाने पर हुई है। अकेले अल्मोड़ा जिले में 57 डेंजर जोन चिह्नित किए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा डेंजर जोन विकासखंड सल्ट क्षेत्र में है। सड़कों की हालत बेहद खराब है। जर्जर सड़क दुर्घटना का कारण बनती है। इसके बावजूद शासन प्रशासन ने अब तक इनकों सही करने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया है।