अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 25 अप्रैल 2024 को जल निगम में एक दो सदस्य प्रतिनिधिमंडल विनय किरोला और विनोद तिवारी राष्ट्र नीति प्रमुख अधिकारियों से मिला और जाखन देवी रोड को लेकर के बातचीत हुई।
कल से शुरू होगा काम
बताया कि जाखन देवी सड़क का काम कल से आरंभ होने जा रहा है। आज एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें दो सदस्य शामिल थे विनय किरोला और विनोद तिवारी जल निगम के अधिकारियों से मिले और उन्होंने यह आश्वासन प्राप्त किया कि कल 26 अप्रैल से रोड निर्माण का कार्य आरंभ हो जाएगा।
दी थी चेतावनी
गौरतलब हो विनय किरोला द्वारा काम आरंभ ना होने की स्थिति में आमरण अनशन की चेतावनी दी थी। जिससे जल्दी काम आरंभ हुआ। पिछले 6 माह से जाखन देवी अल्मोड़ा के रोड की हालत बड़ी ही खराब स्थिति में थी और स्थानीय लोगों में इसको लेकर के काफी गुस्सा था जिसे लेकर के भारी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा विनय किरोला के नेतृत्व में जाखन देवी सड़क को जाम कर दिया गया था। जिसके बाद प्रशासन को सड़क खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।आखिरकार अब इस मामले में पूरे शहर वासियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। इससे अल्मोड़ा वासियों को भी राहत मिलने की उम्मीद है।